उर्फी जावेद का नया अवतार, कैमरे के सामने खिसकी ड्रेस और फिर...
अभिनेत्री उर्फी जावेद यूपी के राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं और उनकी उम्र अभी 25 साल है.


एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो गरीब ड्रेस स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हमेशा रिवीलिंग कपड़े पहनने वाली उर्फी ने एक बार फिर अपने नए अंदाज में को घायल किया है. उर्फी ने इंस्टाग्राम अभी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अभिनेत्री ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी है जो उनके बदन से नीचे की की फिसली जा रही है.




उर्फी का एक तरफ का ड्रेस का हिस्सा इतना नीचे आ गया कि उनकी ब्रा का आधा हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं.



बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों फिल्मफेयर इवेंट में शिरकत करने के लिए दुबई में हैं और इस दौरान उनके ड्रेस स्टाइल ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है.



गौरतलब है अभिनेत्री उर्फी जावेद यूपी के राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं और उनकी उम्र अभी 25 साल है.



उर्फी पहली बार साल 2016 में टीवी की दुनिया में कदम रखा. वह 'बड़े भैया की दुल्‍हनिया' शो में अवनी पंत के किरदार में नजर आईं. उन्‍होंने 'चंद्र नंदिनी' शो में छाया के रोल से भी खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं और 'मेरी दुर्गा' में आरती कि किरदार से भी घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं.



साल 2020 उर्फी 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में श‍िवानी भाटिया के रोल में नजर आईं, जबकि 'कसौटी जिंदगी के 2' में वह तनीषा चक्रवर्ती के किरदार में दिखीं.


अधिक तस्वीरें की खबरें