Gold Price : सोना 60, 000 के पार, चांदी भी चमकी, 70 हजार प्रति किलो के पर
File Photo


नई दिल्ली : सोने की कीमत जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे मे भी आप भी अगर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिये. दरअसल, सोने के नए दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं.  दुनिया भर की बैंकिंग व्यवस्था की खराब स्थिति और शेयर मार्केट में आई गिरावट के बीच में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत आज 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत को पार कर गया है. वहीं चांदी 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है.

सोना हुआ 60,000 के पार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 60413 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके साथ ही इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्ड का भाव 58220 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.

चांदी भी हुई महंगी
इसके अलावा चांदी भी आज तेजी के साथ ट्रेड कर रही है. सिल्वर का भाव आज 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 69353 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें