इस बड़ी कंपनी ने खाने वाले तेल के दाम ₹20 प्रति लीटर तक घटाए दाम, नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागूटैग:#Businessnews, #मदरडेयरी, #धाराब्रांड, #EdibleoilbecamecheaperbyRs20perliter, #MotherDairy, #DharaBrandFile Photoनई दिल्ली : महंगाई से आम आदमी को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. राजधानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में दूध कंपनी मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों के के दाम में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर तक घटा दिए है. तेल में घटाए गए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. बता दें कि वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच तेल कंपनी ने यह कदम उठाया है. धारा तेल की नई कीमतें अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था.सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल के भाव में कटौतीमदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई हैं. यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है.’ये होगी नई कीमतेंमूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर) की कीमत 150 रुपये रह गया है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 170 रुपये लीटर और धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है. इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम240 रुपये प्रति लीटर किया गया है.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
US-India डील के लेकर अमेरिका का दावा, भारत ने दिया बेस्ट ऑफर, लेकिन किसानों से जुड़ा है मामला ..अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने सांसदों को बताया कि भारत ने चल रही बातचीत में एक ......
सरकार ने इंडिगो पर चलाया हंटर, 10% रूट कटौती, रिफंड-शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के सख्त आदेश..एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स को फिर से मंत्रालय बुलाया गया, जहां उनसे खराब प्रबंधन पर स्पष्टीकरण ......
यात्रियों के लिए इंडिगो बनी मुसीबत, एक हफ्ते में 4500 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट्स पर हाहाकार ..दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट ......