Petrol Diesel Prices Today : उत्तराखंड-हिमाचल में बढ़े पेट्रोल के दाम, देखें ताजा कीमतें टैग:#BusinessNews, #BusinessNewsInHindi, #PetrolDieselPrice, #PetrolPriceToday, #PetrolDieselPrice, #DieselPrice, #PetrolPrice, #FuelPriceFile Photoनई दिल्ली : कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 77.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज टूटकर 72.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव है. इस बीच सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. अगर आप पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने जा रहे तो यह जानकारी आपके काफी काम की है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल आज सस्ता हुआ और 29 पैसे गिरकर 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां डीजल भी 28 पैसे सस्ता होकर 89.77 रुपये लीटर हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज पेट्रोल 91 पैसे महंगा हुआ और 97.82 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 74 पैसे चढ़कर 89.74 रुपये लीटर हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 95.21 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 9 पैसे महंगा होकर 90.29 रुपये के भाव बिक रहा है.चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरइन शहरों में भी नए भाव जारी– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– कुल्लू में पेट्रोल 97.82 रुपये और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– देहरादून में पेट्रोल 95.21 रुपये और डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है.गौरतलब है रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल का रेट इतना अधिक है.बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
RBI क्यों नहीं छापता अनलिमिटेड नोट? देश की करेंसी कैसी करती है काम आइये जानते हैं ..भारत में जब भी महंगाई, बेरोजगारी या आर्थिक चुनौतियों पर बात होती है, तो आम जनता के ......
अब PF का पैसा निकालने में नहीं होगी दिक्कत, बैंक खाते की तरह आसानी से निकलेगा ..पीएफ निकासी को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत होती है, प्रक्रिया आसान नहीं है. खुद केंद्रीय श्रम ......
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों को मिलेंगे ₹10000, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को से काम करने का निर्देश ..दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार अब एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम करने में ......