हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का इंतजार कल यानी 9 सितंबर को खत्म होने वाला है. सोमवार को कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी 7-सीटर एसयूवी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि में शुरू कर दी है. इस एसयूवी के लॉन्च से पहली ही इसकी सभी जानकारियां सामने आ गई हैं.
हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें प्लैटिनम, सिग्नेचर, प्रेस्टीज और एग्जीक्यूटिव शामिल हैं. ये कार छह और सात सीटर लेआउट में पेश की जाएगी. इसके अलावा, ग्राहक आठ एक्सटीरियर पेंट स्कीम में से अपनी पसंदीदा रंग चुन सकते हैं. इनमें एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फिएरी रेड, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे मैट और एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट रंग शामिल है.
फीचर्स में नहीं होगी कोई कमी
फेसलिफ्ट मॉडल के लिहाज से कंपनी इसमें अपडेटेड डिजाइन के साथ ही भरपूर फीचर्स देने वाली है. नई अल्काजार का टॉप-स्पेक वर्जन बड़े पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेवल 2 एडीएएस सूट, वायरलेस चार्जर समेत कई नए फीचर्स से लैस होगा.
दो इंजन ऑप्शन होगा लाॅन्च
इंजन की बात करें तो, तीन-रो वाली यह एसयूवी दो इंजन विकल्पों से लैस होगी. इसमें कंपनी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दे रही है. जहां पेट्रोल इंजन छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा, वहीं डीजल इंजन छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आएगा.
लॉन्च होने के बाद, नई अल्काजार एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ अपना मुकाबला जारी रखेगी.