दो शेयरों हैं फंडामेंटली मजबूत, मोतीलाल ने दी BUY रेटिंग
फाइल फोटो


विभिन्न ब्रोकरेज फर्म अकसर चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह देती हैं। सलाह देने के साथ-साथ वे शेयरों के टेक्निकल और फंडामेंटल भी बताती हैं, जिनसे अनुमान लगता है कि कोई शेयर कितना मजबूत है। अब मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और उनके फंडामेंटल्स पर फोकस किया है।

मोतीलाल ओसवाल द्वारा सुझाए शेयरों में पहला है टाइम टेक्नोप्लास्ट, जिसके लिए 578 रुपये का टार्गेट दिया गया है। शुक्रवार को इसका शेयर 474.85 रुपये पर बंद हुआ था। टार्गेट प्राइस पूरा करने पर ये शेयर करीब 22 फीसदी फायदा करा सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि टाइम टेक्नोप्लास्ट ने 200 करोड़ रुपये के अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू पर एबुलिएंट पैकेजिंग (ईपीपीएल) में 74% हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील 4-6 महीनों में पूरी होगी। कंपनी ने मजबूत विदेशी वृद्धि (+17% वॉल्यूम) के कारण, वॉल्यूम/रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट में 14%/10%/12%/20% की सालाना ग्रोथ के साथ 1QFY26 में अच्छा परफॉर्म किया।

कंपनी का प्लान 1000 करोड़ रुपये जुटाने का भी है। ये फंड कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, लोन घटाने और कंपनियों को खरीदने के लिए करना चाहती है। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25-28 तक कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट 15%/16%/23% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) और वित्त वर्ष 28 तक लगभग 23% का RoCE होगा।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इसकी वैल्यूएशन आकर्षक है।


दूसरा शेयर है संवर्धन मदरसन, जिसका रेट शुक्रवार को 94.6 रुपये था, पर इसके लिए मोतीलाल ने 114 रुपये का टार्गेट दिया है। इस शेयर से 21% रिटर्न मिल सकता है। कंपनी ने अपने अगले पांच साल के टार्गेट्स की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें कई शामिल हैं : 

वित्त वर्ष 30 तक 108 अरब डॉलर का ग्रॉस रेवेन्यू प्राप्त करना, जबकि वित्त वर्ष 25 में यह 25.7 अरब डॉलर रहा
वित्त वर्ष 25 में 18% की तुलना में 40% आरओसीई (Return on Capital Employed) का लक्ष्य
नॉन-ऑटोमोटिव और मर्जर एवं अधिग्रहण प्रमुख फैक्टर होने की उम्मीद
मैनेजमेंट ने प्रीमियमाइजेशन, ईवी ट्रांसिशन और मजबूत बैकलॉग में अपना विश्वास दोहराया है। मोतीलाल ने मल्टी-ईयर ग्रोथ विजिबिलिटी और बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी के लिए Buy रेटिंग दी है।

अधिक बिज़नेस की खबरें