Petrol Diesel Price : शुक्रवार को घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें ताजा रेट
File Photo


नई दिल्‍ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को तेल की कीमतें घटा दी हैं. यूपी से लेकर बिहार तक के कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है.  हालांकि, दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे बढ़त के साथ 94.77 रुपये लीटर हो गया तो डीजल भी 8 पैसे चढ़कर 87.89 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल का रेट 48 पैसे सस्‍ता होकर 94.41 रुपये लीटर हो गया है तो डीजल भी 56 पैसे नीचे आकर 87.47 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ और 106.11 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 83 पैसे चढ़कर 92.32 रुपये लीटर हो गई है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तगड़ा उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव सवा डॉलर से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 65.85 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी उछाल के साथ 61.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.41 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 106.11 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

Petrol Diesel Price : शुक्रवार को घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें ताजा रेट

यह लापरवाही नहीं तो और क्या ? महीनों पहले दी थी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने सॉफ्टवेयर ग्लिच पर चेतावनी..

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर गुरुवार शाम और ......