एमबी क्लब में मई क्वीन बाल का आयोजन
तीनों विजेता (Photo : Dheeraj Dhawan)


एमबी क्लब मै 7 मई 2022 को मई क्वीन बाल का आयोजन किया गया . जिसमें  12 युवतियों ने भाग लिया और अपने हुनर और व्यक्तित्व को दिखाया। प्रतियोगिता 3 चरण में हुई  और ये तीन चरण कैट वाक और प्रश्न उत्तर के साथ समाप्त हुए । सभी की बेहतरीन प्रस्तुति के कारण फैसला बहुत कठिन था अनंता दशमलव के अंतर में मई क्वीन का नतीजा आया ।

















प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर रही श्रीमती कवलबीर कौर  दूसरे स्थान पर रही अदिति दुबे और मई क्वीन का ताज वसुधा वर्मा के हिस्से आया, इनके जवाबों को परिपक्वता और समझदारी की ओर अग्रसर बताते हुए इनको सरहाया  गया । इस पूरे कार्यक्रम का स्टेज खाने पीने के विभिन्न स्टालों के बीच था जिस में 600 से अधिक लोग थे ।

 (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

एमबी क्लब में मई क्वीन बाल का आयोजन

'नागिन' बनी प्रियंका चाहर चौधरी, सलमान-एकता कपूर को दिया क्रेडिट, अंकित गुप्ता संग कंफर्म किया ब्रेकअप..

सुपरनेचुरल फ्रेंचाइजी नागिन की नेक्स्ट नागिन का खुलासा हो चुका है. उडारियां शो से घर-घर में मशहूर ......