मुंबई : कॉमेडियन और अभिनेता टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है. वह 70 साल के हैं और अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर्स लगातार उनकी देखरेख में लगी हुई है. टीकू ने फिल्मों शानदार किरदार निभाया है. जिन फिल्मो में टीकू ने काम किया उनमें ‘सर्कस’, ‘हंगामा’, ‘स्पेशल 26’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा!’ और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्में हैं, इतना ही नहीं कई टीवी शो में भी टिकू ने काम किया है.
टीकू तलसानिया ने साल 1984 में दूरदर्शन के पॉपुलर शो ये जो है जिंदगी से एक्टिंग डेब्यू किया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में कॉमिक रोल ही निभाए. टीवी और फिल्मों में काम करने के अलावा वह थिएटर भी खूब करते थे. उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती थिएटर्स में काम किया है. आखिरी बार वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे.
‘हंगामा’-‘अंदाज अपना अपना’ में निभाए यादगार रोल
टीकू तलसानिया ने सलमान खान और आमिर खान स्टारर ‘अंदाज अपना अपना’ में उन्होंने इंस्पेक्टर पांडे का किरदार निभाया और अपनी कॉमिक स्टाइल से लोगों को यादगार कैरेक्टर दिया. इसके अलावा, 2003 में आई ‘हंगामा’ में उन्होंने पोपट सेठ का एक और फनी और यादगार किरदार निभाया था. 90 के दशक में हर साल उनकी 5-8 फिल्में रिलीज होती थीं.