नई दिल्ली : तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले कुछ दिनों से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शनिवार को दोनों डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट हुए, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. तारा और वीर को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. जैसे ही तारा कार से उतरीं, तो वीर ने उन्हें अंदर तक एस्कॉर्ट किया. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों साथ चलते हुए काफी करीब दिखे और वीर का हाथ तारा के पास ही था. तारा को भी वीर की ओर हाथ बढ़ाते हुए देखा गया. इस दौरान तारा प्रिंटेड टॉप के ऊपर ब्लैक शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए नजर आईं. उन्होंने हील्स पहन रखी थी और एक बैग कैरी किया हुआ था. वहीं, वीर ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर्स में नजर आए.
कार में बात करते हुए दिखे वीर और तारा
एक और वीडियो सामने आया, जिसमें तारा और वीर कार के अंदर बैठे हुए दिखे. जब वीर कार चला रहे थे दोनों हंसते और आपस में बातें करते दिखाई दिए. एक और क्लिप में तारा को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय वीर का हाथ थामे हुए देखा गया.
कैसे शुरू हुई डेटिंग की अफवाह
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब 21 जुलाई को तारा ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ अपने म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों पर वीर ने कमेंट किया My और उसके साथ एक रेड हार्ट और स्टार इमोजी लगाया. तारा ने जवाब में लिखा Mine और उसके साथ एक रेड हार्ट और नजर उतारने वाला (ईविल आई) इमोजी जोड़ा.
सबके सामने दिया था फ्लाइंग किस
पिछले महीने जब तारा सुतारिया ने इंडिया कुट्योर वीक 2025 में रैम्प वॉक किया, तो उन्होंने वीर को फ्लाइंग किस दिया था, जिसका जवाब वीर ने भी उसी अंदाज में दिया. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को लेकर तारा ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह वीर को डेट कर रही हैं, तो तारा ने कहा, ‘माफ कीजिए, मैं इस बारे में फिलहाल बात नहीं कर सकती हूं.’
वीर पहाड़िया ने ‘स्काई फोर्स’ से किया डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया हाल ही में कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं, जिनमें ‘थोड़ी सी दारू’ और ‘प्यार आता है’ शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘अपूर्वा’ (2023) में देखा गया था. तारा ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है. वहीं, वीर पहाड़िया ने इसी साल ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर भी नजर आए थे.