क्यों बढ़ता है cholesterol? जानें मुख्य कारणटैग:#Cholesterol, #HighCholesterol, #कोलेस्ट्रॉल, #डेयरीप्रोडेक्ट, #हार्टअटैकसांकेतिक तस्वीरशरीर में कोलेस्ट्रॉल की क्षमता बढ़ने अपर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. आप इस स्थिति में पहुंचे उससे पहले आपको अपना ध्यान रखना होगा नहीं तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. वैसे क्या आपको पता है कोलेस्ट्रॉल के हाई होने के मुख्य कारण क्या हैं? नहीं तो आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल हाई क्यों होता है. कोलेस्ट्रॉल हाई होने के मुख्य कारणबॉडी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने का मुख्य कारण होता है आपकी खराब डाइट. दरअसल, जब आप आप वसा वाली डाइट लेते हैं तो आपकी बॉडी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लग जाती है. इसमें डेयरी प्रोडेक्ट भी शामिल है. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फलों को शामिल करें. आप प्रोटीन वाली चीजों का सेवन कर सकते हैं.इन चीजों से रहें दूर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आपको बाहर की चीजें सबसे पहले बंद कर देनी चाहिए. इसके साथ ही एक्सरसाइज की आदत बनानी होगी. नहीं तो आगे चलकर आपको दिक्कत हो सकती है. ज्यादा से ज्यादा खुश रहना भी जरूरी है, क्योंकि तनाव लेने से भी कोलेस्ट्रॉल हाई हो जाता है और हार्ट अटैक की अशांका बढ़ जाती है. इसके अलावा मीट, डेयरी प्रोडेक्ट से भी आपको दूरी बनानी होगी.
60 की उम्र में चाहिए 30 वाली एनर्जी, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स..बादाम और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स में भरपूर पोषक तत्व और कई ऐसे कंपाउंड होते हैं जो ......
डायबिटीज के मरीजों को अब सांस से मिलेगा इंसुलिन, जानें कैसे करेगा काम ?..इंसुलिन टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में हाई ब्लड शुगर के लेवल को ......
हाथों पैरों में दिखे ये संकेत तो समझ जाईये लिवर हो रहा खराब, अनदेखी बन सकती है बड़ी समस्या ..लिवर खराब होने पर हथेलियों और तलवों में तेज और लगातार खुजली होती है. कई बार स्किन ......