NTA ने रिलीज़ की CUET UG 2022 की उत्तर कुंजी, तुरंत करे चेक।।
इस संगठन की स्थापना किसी भी विषय पर "एक भारत, एक परीक्षा" पद्धति को हासिल करने के लिए की गईथी।


लखनऊ:-जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET UG 2022 की उत्तर कुंजी जारी होने की उम्मीद है।  रिपोर्टों के अनुसार, यूजी प्रवेश के लिए एनटीए सीयूईटी 2022 परीक्षा की उत्तर कुंजी 9 सितम्बर तक जारी कर सकता था| इसी के बाबत उसने उत्तर कुंजी जारी कर दी है जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आ CUET 2022 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।  नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, NTA द्वारा CUET UG उत्तर कुंजी 9 सितंबर, 2022 को जारी कर दी है। इस तिथि केआधार पर, CUET 2022 परिणाम 13 या 14 सितंबर, 2022 तक घोषित होने की भी उम्मीद है।

ध्यातव्य रहे की कि केंद्र सरकार ने बारहवीं के बाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए  सीयूईटी परीक्षा काप्रावधान किया था, इस संगठन की स्थापना किसी भी विषय पर "एक भारत, एक परीक्षा" पद्धति को हासिल करने के लिए की गई थी।  यह पूरे देश के उम्मीदवारों, विशेष रूप से ग्रामीण और अन्य दूरस्थ स्थानों के उम्मीदवारों को एक समान मंच और समान अवसर प्रदान करता है, और विश्वविद्यालयों के साथ अधिक से अधिक संबंध स्थापित करने में सहायता करता है।

वस्तुतःनिम्नलिखित विश्वविद्यालय जैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकरविश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात केकेंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित 53 से अधिक केंद्रीयविश्वविद्यालय,  और जम्मू का केंद्रीय विश्वविद्यालय, सीयूईटी 2022 का स्कोर स्वीकार करेंगे॥

अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें

NTA ने रिलीज़ की CUET UG 2022 की उत्तर कुंजी, तुरंत करे चेक।।

पैसा नहीं है और करना चाहते हैं कॉमर्स और मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स तो यहां से करें अप्लाई, नहीं लगेगा पैसा ..

दिल्ली की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) स्वयं पोर्टल पर कॉमर्स और मैनेजमेंट से जुड़े आठ ......