गर्मियों में बेहद गुणकारी है आम पन्ना, पढ़े इसके फायदे
फाइल फोटो


ऐसे में बदलते मौसम के साथ ही हमारे खानपान और पहनावे में भी बदलाव होने लगा है। सर्दियों के विपरीत इस मौसम में सेहतमंद रहने के लिए ठंडी तासीर वाला भोजन ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा भीषण गर्मी में खुद को स्वस्थ रखने के लिए कई सारे लोग कोल्ड ड्रिंक्स का भी सहारा लेते हैं।

लेकिन कार्बोनेटेड ड्रिंक्स हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में आप इन कोल्ड ड्रिंक्स को देसी ड्रिंक आम पन्ना से रिप्लेस कर सकते हैं।
कच्चे आम से बनी यह ड्रिंक्स न सिर्फ स्वाद में बढ़िया होती है, बल्कि इसमें कई सारे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो भीषण गर्मी से राहत दिलाने के साथ ही आपकी सेहत को फायदा भी पहुंचाते हैं। 

इम्यूनिटी करें बूस्ट

आम पन्ना विटामिन सी का अच्छा सोर्स होता है। ऐसे में इसे पीने आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिसकी वजह से आपका शरीर किसी भी संक्रमण से आसानी से लड़ सकता है और आप कई बीमारियों से खुद को बचा पाते हैं।

पाचन के लिए फायदेमंद

गर्मियों में मौसम में अक्सर पाचन संबंधी परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे अगर आप भी पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो इसके लिए आम पन्ना आपके लिए काफी कारगर साबित होगा। फाइबर से भरपूर आम पन्ना आपको ब्लोटिंग, कब्ज, गैस आदि की समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार होगा है।

त्वचा और बालों के लिए गुणकारी

गर्मी के मौसम में हमें त्वचा और बालों से संबंधी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में इस मौसम में अगर आप भी अपने बालों और स्किन को हेल्दी बनाएं रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आम पन्ने का सेवन जरूर करें। इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्सआपके बालों और त्वचा के लिए लाभदायक होगा।

लिवर के लिए लाभकारी

आम पन्ना आपके लिवर के लिए भी काफी लाभदायक होता है। इसमें लिवर को डिटॉक्स करने के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके सेवन से लिवर से जुड़ी कई तकलीफों से निजात मिलती है।

ओरल हेल्थ में करें सुधार-

आम पन्ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के साथ ही ओरल हेल्थ के लिए भी काफी गुणकारी है। इसे पीने से आपको मसूड़ो से जुड़ी समस्याएं, केविटी, सांस की बदबू आदि को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।

अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें

 गर्मियों में बेहद गुणकारी है आम पन्ना, पढ़े इसके फायदे

पैसा नहीं है और करना चाहते हैं कॉमर्स और मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स तो यहां से करें अप्लाई, नहीं लगेगा पैसा ..

दिल्ली की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) स्वयं पोर्टल पर कॉमर्स और मैनेजमेंट से जुड़े आठ ......