मास्को : यूक्रेन में रूसी सेना के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. इस दौरान यूक्रेन की सेना समेत न जाने कितने लोगों की जाने जा चुकी है. इस बीच रूस के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने फ्रांस के वित्त मंत्री चेतावनी भरे लहजे में असली युद्ध तक की धमकी दे दी है.
दरअसल, फ्रांसीसी वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायेर ने एक फ्रांसीसी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रूस की जमकर आलोचना की थी. ले मायेर ने कहा, "हम रूसी अर्थव्यवस्था का पतन करेंगे. फ्रांसीसी मंत्री के इसी बयान पर 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति और 2012 से 2020 तक प्रधानमंत्री रहे रूसी मंत्री मेदवेदेव ने कड़ी आपत्ति जताई.




