तुर्कीः कोयला खदान में विस्फोट में 22 लोगों की मौत, 28 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर


अंकारा : उत्तरी तुर्की की एक कोयला खदान में विस्फोट होने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि  धमाके में 28 लोगों के घायल होने की खबर है. खदान में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. गृहमंत्री  सुलेमान सोयलू के मुताबिक बचाव कार्य  जारी है और खदान में फंसे लोगों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा.


यह विस्फोट बार्टिन के अमासरा शहर में हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण यह धमाका हुआ होगा. बताया जा रहा है जिस समय खदान में विस्फोट हुआ, उस समय खदान के अंदर 110 लोग मौजूद थे. हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

आज राष्ट्रपति करेंगे दुर्घटना स्थल का दौरा
स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट करते हुए बताया कि विस्फोट में 22 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि खदान से कितने लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन कहा कि आठ की हालत गंभीर है. वहीं तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित क्षेत्र में कई बचाव दल भेजे गए हैं. इसी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन शनिवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया 

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया ..

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि व्यापार वार्ता से ......