नेपाल के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक, पढ़े पूरी खबर
फाइल फोटो


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार तड़के हैक कर लिया गया है। उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित मैसेज भी ट्वीट किया है। तो वहीं अब नेपाल के पीएम दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है। यह प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है।

हैकर्स ने डिजिटल करेंसी को किया प्रमोट-

ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया गया था। जिसमें लिखा है कि तलब करना शुरू कर दिया गया है। अपना BAKC या SewerPass तैयार रखें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party"। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के इस आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर छह लाख 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

अधिक विदेश की खबरें

इन 75 देशों के नागरिकों को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप ने नए वीजा जारी करने पर लगाई रोक

इन 75 देशों के नागरिकों को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप ने नए वीजा जारी करने पर लगाई रोक..

अमेरिका के विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) ने 75 देशों से आने वाले आवेदकों के वीजा प्रोसेसिंग को ......