बांग्लादेश में डेंगू 778 लोगों की मौत, 1,57,172 लोग बीमार
File photo


ढाका : बांग्लादेश में डेंगू से इस साल अब तक 778 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.5 लाख से अधिक लोग मच्छर के काटने से बीमार हैं। इससे पहले इस बीमारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा वर्ष 2022 में 281 था।


संयुक्त राष्ट्र की बच्चों से जुड़ी एजेंसी का कहना है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि कई मामलों की सूचना नहीं दी जाती है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह करते हुए कहा था कि जलवायु परिवर्तन के कारण मच्छर जनित डेंगू, जीका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का फैलाव तेजी से हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों में संबंधित एजेंसियों के सहयोगात्मक रवैये के अभाव में अधिक मौतें हो रही हैं। ढाका में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक मोहम्मद नियातुज्जमां ने गुरुवार को कहा कि कई लोग नहीं जानते कि इसका इलाज कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि ढाका और अन्य बड़े शहरों के बाहर नर्स सहित चिकित्सकों को डेंगू से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

सुशीला कार्की नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, पद संभालते लिए कई बड़े फैसले

सुशीला कार्की नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, पद संभालते लिए कई बड़े फैसले ..

नेपाल में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार को देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में ......

भारत में होने वाले अमेरिका के अगले राजदूत सर्जियो गोर ने कहा-भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करना ही होगा

भारत में होने वाले अमेरिका के अगले राजदूत सर्जियो गोर ने कहा-भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करना ही होगा..

गोर ने सीनेट में अपने कन्फर्मेशन हियरिंग के दौरान साफ कहा कि ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी ......