नेतन्याहू को अपनी गलती का एहसास, खत्म होगी इजरायल-हमास जंग?
File Photo


नई दिल्ली : हमास के खिलाफ जंग में इजरायल की सनक अब साफ दिखने लगी है. हजारों कत्लेआम के बाद भी गाजा पट्टी की धरती खून की प्यासी है. इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है. मगर उसकी यह कसम अब सनक बनती जा रही है. इजरायली सैनिकों की गोलियां और बम अब हमास के आतंकियों और आम नागरिकों में भेद नहीं कर रहे हैं. हमास के आतंकियों के खात्मे की बात तक दुनिया एक हद तक चुप थी. मगर अब फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत से दुनिया परेशान है. यही वजह है कि इजरायल की अब जग हंसाई होने लगी है. उसके अपने साथी भी गाजा और राफा में इजरायली कत्लेआम के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं. एक ओर जहां इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को राफा में जंग रोकने को कहा है, वहीं अब बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी गलती का एहसास होने लगा है.

दरअसल, 27 मई को गाजा के साउथ सिटी राफा में विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए बने तंबुओं पर इजरायली सैनिकों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 45 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 250 से अधिक घायल हुए. राफा में मचे इस कत्लेआम को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गलती का एहसास हुआ है. बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा में हुए इस इजरायली हमले को ‘दुखद गलती’ बताया है. इससे पहले भी इजरायल की गोलियों से कई आम नागरिकों की मौत हुई है, मगर बेंजामिन नेतन्याहू ने कभी खुलकर अपनी गलती नहीं मानी. मगर इस बार जिस तरह से उन्होंने खुलकर इस हमले को दुखत गलती करार दिया है, वह संकेत देता है कि उनके तेवर अब नरम पड़ने लगे हैं.

इजरायल की हो रही जग हंसाई
राफा गाजा पट्टी का एक दक्षिणी शहर है. इसकी सीमा मिस्र से लगती है. गाजा की आधी आबादी राफा में ही रहती है. गाजा के अन्य हिस्सों से विस्थापितों ने यहीं शरण लिया है. राफा में बीते कुछ समय से अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. राफा में इजरायली सैनिकों के एक्शन की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई देने लगी है. राफा में ताबड़तोड़ हमले और आम नागरिकों की मौत के बाद इजरायल को इंटरनेशनल लेवल पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उसकी अब खूब जग हंसाई हो रही है. नागरिकों की मौत पर तो अमेरिका भी उसके खिलाफ हो चला है. समय-समय पर अमेरिका ने गाजा में आम नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहने पर इजरायल की आलोचना की है. जो बाइडन तो गाजा में इजरायल के अप्रोचल को लेकर यहां तक कह चुके हैं कि बेंजामिन नेतन्याहू जिस तरह से हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, वह इजरायल की मदद करने से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया 

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया ..

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि व्यापार वार्ता से ......