ईरान आज कर सकता है इजरायल पर हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
इजरायल पर चौतरफा हमले का खतरा मंडरा रहा है.


नई दिल्ली : इजरायल और ईरान के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है. हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र और हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तनाव अब चरम पर है. इजरायल पर चौतरफा हमले का खतरा मंडरा रहा है. एक ओर लेबनान से हिजबुल्लाह तो दूसरी ओर ईरान डायरेक्ट हमला करने को तैयार बैठा है. अमेरिका की मानें तो इजरायल पर आज यानी सोमवार को ही बड़ा हमला हो सकता है. जी हां, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने G7 देशों को आगाह किया है कि ईरान और हिजबुल्लाह मिलकर सोमवार को इजरायल पर हमला कर सकते हैं. यह जानकारी Axios की रिपोर्ट में सामने आई है.

उधर, इजरायल के प्रमुख दैनिक अखबार ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने बताया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने ईरानी हमले से पहले ही जवाबी कार्रवाई को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के हमले को देखते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने आनन-फानन में एक बैठक की. नेतन्याहू ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया, शिन बेट के प्रमुख रोनन बार, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हर्ज़ी हलेवी के साथ बैठक की. इस बैठक में नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि इजरायल हमले का जवाब देने को तैयार है.

फुआद का बदला लेगा हिजबुल्लाह
दरअसल, 1980 के दशक में ईरान के समर्थन से बने हिजबुल्लाह को मध्य पूर्व में ईरान का सबसे बड़ा मोर्चा माना जाता है. ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के पैसे से जी रहा हथियारबंद हिजबुल्लाह तेहरान की विचारधारा का समर्थन करता है. शनिवार को ईरान ने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायली इलाकों में अपने हमलों को और तेज करेगा और केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना नहीं बनाएगा. दरअसल, हाल ही में इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के बाद से तनाव तेजी से बढ़ा है. 30 जुलाई को इजरायल ने दक्षिण बेरूत में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके पर हमला किया था, जिसमें हिजबुल्लाह का फुआद मारा गया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया 

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया ..

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि व्यापार वार्ता से ......