यूक्रेन के आगे पस्त हुआ रूस, पुतिन के शहर में जेलेंस्की ने खोला खोला मिलिट्री
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ ले रहा है. यूक्रेन अब रूस पर भारी पड़ने लगा है. यूक्रेन न केवल रूस में घुस चुका है, बल्कि पुतिन की जमीन पर कब्जा भी कर लिया है. यूक्रेन अब इससे एक कदम आगे निकल चुका है. रूस के कुर्स्क क्षेत्र में सुद्जा शहर पर यूक्रेन का कब्जा हो चुका है. खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसकी पुष्टि की है. 

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने रूस के सुद्जा शहर पर कब्जा कर लिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही यूक्रेन ने रूस पर ताबड़तोड़ हमले किए थे और कुर्स्क क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाए थे. यूक्रेनी आर्मी की धमक सुन अब रूसी लोग अपना घर छोड़कर भागने लगे हैं. यूक्रेन के इस पलटवार ने व्लादिमीर पुतिन की टेंशन बढ़ा दी है.

दरअसल, कीव यानी यूक्रेन की सेना पिछले बुधवार से कुर्स्क शहर से 105 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित सुद्जा शहर में है. मगर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि उनकी सेना ने इस शहर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. यूक्रेनी सैन्य प्रमुख ऑलेक्जेंडर सिर्स्की के मुताबिक, यूक्रेनी सैनिक लगातार रूस की जमीन पर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. हमले की शुरुआत से लेकर अब तक यूक्रेनी सेना रूस में 35 किलोमीटर (21.7 मील) तक धुस चुकी है. यूक्रेन ने अब तक 1150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 82 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है.

रूसी शहर में यूक्रेन का मिलिट्री ऑफिस
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूसी शहर सुद्जा में अपना मिलिट्री ऑफिस भी खोल लिया है. यूक्रेनी आर्मी चीफ सिर्स्की ने कहा कि सुद्जा में एक सैन्य कमांडेंट का ऑफिस बनाया गया है. इसका मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और नियंत्रित क्षेत्रों में आबादी की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करना है. यहां दिलचस्प बात यह है कि यूक्रेन ने जिस रूसी शहर पर कब्जा किया है, वह रूस के लिए काभी अहम है. यूं कहें कि रूस के लिए यह शहर पैसे का सबसे बड़ा जरिया है.

यूक्रेन के आगे पस्त दिख रहा रूस
दरअसल, यूक्रेन पिछले सप्ताह ही यूक्रेन ने रूस में जमीनी अटैक शुरू किया. यूक्रेन के इस जमीनी घुसपैठ ने हजारों रूसियों को अपने घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है. यूक्रेन ने एक तरह से रूस को बैकफुट पर ला दिया है क्योंकि पुतिन को वह रास्ता नहीं मिल रहा है, जिससे यूक्रेन के सैनिकों को पीछे धकेला जाए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया 

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया ..

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि व्यापार वार्ता से ......