सिंगापुर की यात्रा कर रहे एक अमेरिकी शख्स के पास सैटेलाइट फोन बरामद
File Photo


नई दिल्ली : सिंगापुर जा रहे एक अमेरिकी शख्स को हिरासत में लिया गया है. भारत में नियम के मुताबिक कोई भी शख्स सेटेलाइट फोन अपने पास नहीं रख सकता है. अमेरिकी दूतावास को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. सिंगापुर की यात्रा कर रहे एक अमेरिकी नागरिक को हवाई अड्डे पर अपने बैगेज में सैटेलाइट फोन ले जाने के कारण हिरासत में लिया गया. यात्री की पहचान डेविड (55) के रूप में हुई है. वो सिंगापुर के लिए आधी रात की उड़ान भरने वाला था. सीआईएसएफ कर्मियों को सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग में एक संदिग्ध डिवाइस मिला. 

उन्होंने आगे की पूछताछ के लिए उसे एक तरफ जाने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि डेविड ने उन्हें बताया कि वह अमेरिका से नई दिल्ली और फिर अंडमान द्वीप तक गया. इस पूरी यात्रा के दौरान उससे सैटेलाइट फोन के बारे में कोई पूछताछ नहीं की गई.

दिल्ली से अंडमान तक नहीं हुई पूछताछ
उसे चेन्नई हवाई अड्डे पर रोक लिया गया और बाद में आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास को सूचित कर दिया है और जांच चल रही है. हवाई अड्डे की पुलिस उसके व्यवसाय और उसके सैटेलाइट फोन ले जाने के कारणों की जांच कर रही है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित नियमों के अनुसार, 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में निजी इस्तेमाल के लिए सैटेलाइट फोन प्रतिबंधित हैं. ऐसे उपकरणों को केवल दूरसंचार विभाग (डीओटी) से पूर्व अनुमति के साथ ही इस्‍तेमाल की इजाजत दी जाती है. दूरसंचार विभाग से एनओसी न मिलने पर फोन जब्त किया जा सकता है और उपयोगकर्ता को हिरासत में भी लिया जा सकता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया 

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अच्छा दोस्त, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दी प्रतिक्रिया ..

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि व्यापार वार्ता से ......