पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, काठमांडू से विमान से भागे
प्रधानमंत्री केपी शर्मा


नई दिल्ली : नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए भीषण बवाल के मंगलवार को भी ये जारी रहा. पूरे काठमांडू में दिनभर सड़कें जलती रहीं और आखिरकार देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. सोमवार देर रात ही फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स जैसी सोशल मीडिया साइट्स फिर से चालू कर दी गई. 

इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. माना जा रहा था कि इतने के बाद परिस्थितियां काबू में आएंगी, लेकिन हालात और बिगड़ रहे हैं. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

हालात बिगड़ते देख नेपाल अब तक कैबिनेट के तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और खुद पीएम ओली के बारे में कहा जा रहा है कि वे देश छोड़कर दुबई जाने की तैयारी में हैं. बेकाबू हो रहे प्रदर्शनकारियों को देखते हुए काठमांडू की सड़कों पर सेनाओं को तैनात कर दिया गया है. सोमवार को दोपहर तक कुछ इलाकों में मौजूद ये बवाल अब काठमांडू के अलावा पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भरतपुर, इटहरी और दमक जैसे शहरों में भी फैल गया.

नेपाल के पूर्व डिप्टी PM को प्रदर्शनकारियों ने जेल से छुड़ाया
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा मचा रखा है. नेपाली प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद उन्होंने पूर्व डिप्टी पीएम रवि लामीछाने को जेल से निकाल लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे आने वाले परिदृश्य में वे बड़ी भूमिका में नजर आएं. इसी बीच खबर ये है कि राष्ट्रपति ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को लात-घूंसों से मारा
नेपाल में उग्र भीड़ ने वहां के वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भागते हुए देखा जा सकता है और भीड़ उन्हें दौड़ाती हुई दिख रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

नेपाल फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप बैन के बाद बवाल, 20 की मौत,  गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा

नेपाल फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप बैन के बाद बवाल, 20 की मौत, गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा..

नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार को लेकर ......