इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त अलग ही बवाल चल रहा है. इमरान खान से जेल में पिछले 3-4 हफ्ते से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. इसी मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी ने हल्ला बोल किया था, जो अब रंग ला रहा है. आखिरकार जेल प्रशासन की ओर से उनकी बहनों को इमरान खान से से मिलने की इजाजत दे दी है. आसिम मुनीर के खिलाफ जाने की वजह से पूर्व पीएम इमरान खान को पहले तो जेल भेजा गया और अब स्थिति ये है कि उनकी हत्या तक की खबरें उड़ रही हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान से कई दिनों से ना तो पार्टी नेताओं और ना ही परिवार के सदस्यों का संपर्क हो पा रहा था. इसी के चलते पार्टी ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट और रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया. आखिरकार उनकी ये कोशिश रंग लाई और उनकी बहन को मिलने की इजाजत मिल गई है.
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इस्लामाबाद की हाईकोर्ट के सामने बवाल काट रहे हैं. वे पीएम शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और आसिम मुनीर के खिलाफ नारे लगा हैं और आजादी की मांग कर रहे हैं.
इस्लामाबाद-रावलपिंडी में क्यों धारा 144?
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 1 से 3 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर हसन वकार चीमा के आदेश में जिले में खतरे का जिक्र करते हुए यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है. PTI नेता असद कैसर ने बताया कि विपक्षी सांसद IHC के बाहर इकट्ठा होंगे और फिर अदियाला जेल की ओर मार्च करेंगे. उनका कहना है कि अदालत के आदेश लागू नहीं हो रहे हैं और जेल प्रशासन भी निर्देशों का पालन नहीं कर रहा.
क्यों बिगड़े पाकिस्तान में हालात?
पिछले सप्ताह हालात तब बिगड़े जब खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को लगातार 8वीं बार इमरान खान से मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने जेल के बाहर धरना दिया. इमरानखान के परिवार को भी कई हफ्तों से मुलाकात की इजाजत नहीं मिली है. इस बीच अदियाला जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इमरान खान जेल में ही हैं और उनकी सेहत ठीक है. जेल अधिकारियों ने कहा कि उनके स्थानांतरण या स्वास्थ्य को लेकर फैल रही खबरें निराधार हैं और उन्हें पूरी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.
कब से जेल में बंद हैं इमरान खान?
इमरान खान अगस्त, 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक कई मामले दर्ज हैं. PTI लगातार मांग कर रही है कि सरकार इमरान खान की स्थिति पर स्पष्ट बयान दे और उनके परिवार को उनसे मिलने की अनुमति दी जाए क्योंकि उनकी बहनें कई दिनों से उनके हालात को लेकर चिंतित हैं. पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री और IPP के प्रवक्ता रहे फैयाज उल हसन चौहान ने कहा है कि इमरान खान से मिलने की इजाजत वकीलों को आज मिलेगी. वहीं उन्होंने इमरान के परिवार को गलत भी ठहराया.




