अगले दो दिनों में कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
फाइल फ़ोटो


नई दिल्ली :कड़ाके की ठंड के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ों में शीतलहर और हिमपात हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई और हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।


मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में बने रहने और उसके बाद पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
इसके अलावा शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। दो दिनों के बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होकर छिटपुट बौछारों में बदल जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश होगी। शनिवार और रविवार को बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में और रविवार को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में गरज और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में रविवार को बिजली और ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग गरज के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कभी-कभी तेज सतही हवाएं (15-20 किमी प्रति घंटे) चलेंगी।  वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात तट से सटे उत्तर और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।

अधिक देश की खबरें