उतराखंड आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख तय हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र 5 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे। एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल https://psc.uk.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेपीएससी ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमे कहा गया है कि, समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को राज्य के 13 जिलों के 20 नगरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर होना है। इस परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 05 दिसंबर, 2023 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
उतराखंड आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।