टैग:#दिल्ली, #कई अस्पतालों, #बम से उड़ाने, #धमकी,
दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
अस्पताल


दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में अस्पतालों को मेल मिला है। बड़ा हिन्दू राव, संजय गांधी अस्पताल, जानकी देवी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल को इस संबंध में मेल मिला है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही सर्च अभियान शुरू कर दिया। प्रारंभिक जांच में अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इन अस्पतालों में दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम स्क्वॉड की टीम पहुंच चुकी है। बता दें, कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 

अस्पताल निदेशक पहुंच रहे अस्पताल

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को छुट्टी होने की वजह से अस्पताल के एडमिन ब्लॉक में मेल के बारे में देर से जानकारी मिली। मेल का पता चलते ही निदेशक से लेकर अन्य अधिकारी और चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। जीटीबी अस्पताल में कोई भगदड़ न मचे और लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए मरीजों और तीमारदारों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस और बम स्क्वाड जांच कर रही है।

इन अस्पतालों को मिला धमकी भरा मेल:

  • जीटीबी अस्पताल, दिलशाद गार्डन
  • संजय गांधी अस्पताल, मंगोलपुरी
  • जानकी देवी अस्पताल, शादीपुर
  • बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, मल्कागंज
  • ESIC अस्पताल, बसई दारापुर
  • जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, जनकपुरी
  • एनसी जोशी मेमोरियल अस्पताल, करोल बाग
  • 100 से अधिक स्कूलों को मिली थी धमकी

हाल ही में दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने बाद में इसे फर्जी बताया था। धमकी भरा मेल मिलने के बाद लोगों में डर पैदा हो गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिला था और गृह मंत्रालय ने मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे। साइबर एक्सपर्ट ने ऐसे मेल रूस के सर्वर से मेल भेजे जाने की बात कही थी।

अधिक देश की खबरें