टैग:#जिन नेताओं, #नीतीश कुमार,#आईएनडीआई,# गठबंधन,
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर  दिया ये बड़ा बयान
फाइल फोटो


'जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं' केंद्र में सरकार गठन से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी के इस बयान ने सियासी खलबली मचा दी है।

एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा कि चुनाव नतीजे सामने आने के बाद आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्हें इसे ठुकरा दिया।

विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार रहे चुके हैं नीतीश कुमार

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को छूने में भाजपा असफल रही। हालांकि, एनडीए सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी ने भाजपा का समर्थन किया है। चुनाव में जेडीयू को 12 लोकसभा सीटें मिली है। वहीं टीडीपी को 16 सीटें सीटें प्राप्त हुई है। आईएनडीआई गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के सूत्रधार रह चुके नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो इस एनडीए सरकार को अपना समर्थन देते रहेंगे।

भाजपा में मिल रहा जेडीयू को सम्मान: केसी त्यागी 

केसी त्यागी ने आगे कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की वजह से उन्होंने विपक्ष से रिश्ता तोड़ लिया है। वहीं,जेडीयू को भाजपा सम्मान दे रही है। 

अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत: केसी त्यागी 

बताते चलें कि जेडीयू ने देश के दो बड़े विषयों पर अपना रुख स्पष्ट किया है। वह सेना में भर्ती वाली अग्निवीर योजना की समीक्षा और समान नागरिक संहिता पर सभी राज्यों से बातचीत के पक्ष में है। जदयू की अपेक्षा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित गणना कराने की भी है।

केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ। लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखा गया है। इसलिए इसपर फिर से विचार करने की जरूरत है

अधिक देश की खबरें

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर  दिया ये बड़ा बयान

सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना माना, कैबिनेट मीटिंग में दी गई मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल ने हमले में मृतकों के प्रति ......