चंडीगढ़ : देश की राजधानी के बाद अब चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और ऐसे में अब इलाके को खाली करवाया जा रहा है. मैल के जरिये यह धमकी दी गई है. चंडीगढ़ पुलिस के जवान और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची है और बीते एक घंटे से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में यह सरकारी अस्पताल है. यहां पर मैटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने के लिए एक धमकी भरा मेल भेजा गया है. मेल में लिखा गया है कि कुछ ही देर में मेंटल इंस्टिट्यूट को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि, अब चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी, ऑपरेशन सेल टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टिट्यूट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. हमने पूरी जांच-पड़ताल की है जांच पूरी हो चुकी है और अभी तक कुछ नहीं मिला है. ईमेल कहां से जनरेट हुई है और किसने भेजी है, यह अभी जांच का विषय है.
पुलिस ने इलाका करवाया खाली
सेक्टर-32 का मेंटल इंस्टिट्यूट जहां पर है, वहां आसपास पूरा रिहायशी इलाका है. यहां पर सेक्टर-32 में एसडी स्कूल और कॉलेज के अलावा, सेंट स्टीफ्स स्कूल भी है. हालांकि, एहतियातन के तौर पर अब चंडीगढ़ पुलिस ने पूरा एरिया खाली करवाया है. पुलिस की टीमें पूरे एरिया की जांच कर रही हैं.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में करीब 100 मरीज और डॉक्टर की मौजूदगी होती है. सुबह 9 बजे धमकी भरा ईमेल आया था. फिलहाल, पूरे इंस्टिट्यूट को खाली कर लिया गया है और चंडीगढ़ पुलिस बम स्क्वायड मौके पर मौजूद है. इंस्टिट्यूट का चप्पा चप्पा खंगाला जा रहा है. इंस्टीट्यूट की डॉक्टर अपराजिता ने बताया कि देशभर के और भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है और हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया था और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
गौरतल है कि बीते माह दिल्ली में कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल सामने आए थे. हालांकि, जांच में स्कूलों में कुछ नहीं निकला था. लगातार ऐसे मेल्स आने से पुलिस प्रशासन को खासी परेशानी हुई थी. रूस से ये धमकी भरे मेल भेजे गए थे.