जेल में बंद BRS नेता के कविता की बिगड़ी तबियत, DDU अस्पताल में भर्ती
के. कविता


नई दिल्ली : जेल में बंद शराब घोटाले की आरोपी के कविता की बिगड़ी तबियत है. उन्हें दीन दयाल अस्पताल भर्ती (DDU) अस्पताल ले जाया गया है. के कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं. कविता कई बार अपनी जमानत को लेकर अदालत से गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन अब तक उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. 

जेल में क्यों बंद हैं के कविता?
के. कविता के लेकर ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं. इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं. ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी. कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

क्या है दिल्ली का कथित शराब घोटाला?
17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया. नई पॉलिसी के तहत, शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई. दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.

AAP भी कर रही केजरीवाल की खराब सेहत का दावा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी इन दिनों अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने को लेकर जेल प्रशासन पर आरोप लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने बीते दिन सोमवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि 21 मार्च को कार्रवाई शुरू होने से लेकर अब तक उनका वजन 8 किलो तक कम हो गया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें