अरविंद केजरीवाल ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार, कहा-मेरी गिरफ्तारी अवैध
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है. इसमें उन्होंने सीबीआई केस में अपनी गिरफ़्तारी को भी चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. हालांकि अब सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने अपनी याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के 5 अगस्त के फैसले पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि उनकी गिरफ्तारी न तो अवैध थी और न ही बिना किसी उचित आधार के थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई ने उनकी हिरासत और रिमांड को सही ठहराने के लिए ‘पर्याप्त सबूत’ पेश किए थे.

सीजेआई चंद्रचूड़ कर सकते हैं सुनवाई
अरविंद केजरीवाल ने अब हाईकोर्ट के इसी आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है. उनकी यह याचिका सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किए जाने की उम्मीद है.

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसी केस में 26 जून को सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें