राजस्थान सरकार ने  किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS टीना डाबी का हुआ तबादला
आईएएस टीना डाबी (File Photo)


जयपुर :  राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. देर रात सरकार ने 102 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसमें सबसे खास जो ट्रांसफर है 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी का. टीना को बाडमेर जिले की कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

टीना डाबी 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं. फिलहाल, वह जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग की कमिश्नर पद पर पोस्टेड थी. उनको भजनलाल सरकार ने बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया. टीना डाबी यूपीएएसी की परीक्षा से लेकर अपनी शादी और तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. तलाक के बाद वे आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचाई हैं. गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया है.

टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं. जुलाई में उन्होंने मैटरनिटी लिव लिया था, जिसके बाद 2013 बैच के आशीष गुप्ता को जिले की कलेक्टर का कमान सौंपा गया था. जिले से विदाई के बाद टीना डाबी ने भावुक पोस्ट लिखते हुए धन्यवाद किया था. जैसलमेर जिला से मैटरनिटी लिव लेने के बाद उन्होंने राज्य सरकार से नॉन फील्ड पोस्टिंग मांगा था, जिसके बाद से उनको जयपुर में रोजगार गारंटी योजना के कमिश्नर पर पोस्टिंग मिली थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें