फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार फर्जी महिला पुलिसकर्मी


रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने दो फर्जी महिला पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं वर्दी पहनकर सड़क पर घूम रही और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी. गिरफ्तार दोनों महिलाओं के पास से दो पुलिस की वर्दी और आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. खबर है कि दोनों काफी दिनों से पुलिस बनकर घूम रही थी. अब इनसे पूछताछ कर रही है.


दरअसल, सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि लाडली लक्ष्मी पथ पर 2 नकली महिला पुलिसकर्मी घूम रही हैं जो संदिग्ध मालूम पड़ रही हैं. सूचना पर रेड कोर टीम और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी. दोनों पुलिस ड्रेस में मिलीं. वर्दी असली थी लेकिन ये दोनों नकली पुलिस वाली थी. पुलिस ने रीवा शहर की ही रहने वाली दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइंस थाने ले गई.

 फिलहाल अभी तक उनके पुलिस वर्दी में घूमने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों युवतियां पिछले कई दिनों से लाडली लक्ष्मी पथ पर घूमते हुए देखी गई है. इसी पर लोगों को इन पर शक हुआ था और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 थाना प्रभारी सिविल लाइंस कमलेश साहू ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी. गिरफ्तारी के समय दोनों युवतियों ने आरक्षक की वर्दी पहनी हुई थी जबकि इनके बैग में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी थी. अलग-अलग समय पर इसे पहन कर ये रौब दिखाती थीं. ये टोल प्लाजा में नकली आई कार्ड का उपयोग करती थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें