इंतजार खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन कर करेंगे। रविवार शाम पांच बजे से इन स्टेशनों से यात्रियों के लिए मेरठ तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सफर में लगेगा कितना वक्त?
आनंद विहार इस कॉरिडोर का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। इस बीच नौ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव होगा। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।