दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र, मंदिर में किये दर्शन
अरविंद केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल और महिला समर्थकों के साथ नामांकन से पहले पदयात्रा किया.


नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सियासी दलों के नेता नामांकन कर रहे हैं. इस लिहाज से आज का दिन काफी अहम है क्योंकि कई दलों के लीडर्स इस लाइन में हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव सहित आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के कई टॉप लीडर्स ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है.

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सुनीता केजरीवाल के अलावा कई महिला सपोर्टर्स भी मौजूद रहीं.

आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, "दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. BJP वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साज़िश रच लें लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल जी को लाने जा रहे हैं."

सिसोदिया का भी नामांकन
AAP नेता मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, "आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां, बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें