नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के अन्य विधायकों से मुलाकात की. यह मुलाकात 30 मिनट तक दिल्ली के कपूरथला हाउस पर चली. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा सारे विधायकों शामिल हुए. बैठक के दौरान दिल्ली के कई नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की हार और पंजाब इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष को लेकर हो रही है.
बैठक से निकलने के बाद विधायक अशोक पाराशर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों का धन्यवाद दिया और कहा कि 2027 में मजबूती से लड़ना है. इस बैठक में सीएम भगवंत मान, मनीष ससोदिया, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, राजकुमार छब्बेवाल और राघव चड्ढा भी मीटिंग मौजूद थे.
बैठक में शामिल होने से पहले क्या बोले विधायक?
बैठक में शामिल होने से पहले पंजाब के विधायक चरणजीत सिंह ने कहा था कि नॉर्मल मीटिंग है. क्या हम दिल्ली आ नहीं सकते सब आते हैं? विधायक रमन अरोड़ा ने कहा था कि एजेंडा क्या है? देखते हैं क्या बात होगी? बीजेपी के केजरीवाल को सीएम बनने और बाजवा के 30 विधायकों के संपर्क में होने पर विधायक रमन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सभी एकजुट हैं. एक ही पार्टी के नीचे हैं अरविन्द केजरीवाल हमारे मुख्य लीडर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री जो बहुत लोग कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री रहेंगे. एमएलए गुरदित सिंह ने कहा कि एजेंडा हमारे मुख्यमंत्री बनाएंगे. सुप्रीमो ने मीटिंग बुलाई है. कोई गड़बड़ पंजाब में नहीं है, सबकुछ ठीक है.
बैठक के बाद क्या बोले भगवंत मान?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की विधायकों संग बैठक के बाद बोले कि आज पंजाब के सभी मंत्री और विधायक पहुंचे थे. पंजाब के सभी साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की थी उनका धन्यवाद अदा किया और उन्होंने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि नेशनल कन्वीनर केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी की तरफ से किया गया. पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है, चाहे बिजली, स्वास्थ्य, सड़के, टोल प्लाजा जो फालतू चल रहे थे उन्हें बंद करना हो.