पाकिस्तान ने  पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत पर वार किया : PM मोदी
कश्मीर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा यहां का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है.


कटरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि उसने 22 अप्रैल को इंसानियत और कश्मीरियत पर वार किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश का मकसद भारत में दंगे कराना था और इसीलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. वे यहां कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया. उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्टों पर हमला किया.” उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है. ये वो आतंकवाद है, जिसने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए, जिसने कई पीढ़ियों को बर्बाद किया.”

‘पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी’
पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आज 6 जून है… संयोग से ठीक एक महीने पहले, आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी. अब पाकिस्तान कभी भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी. पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा. वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं.”

जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई, वह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा है. पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित अन्य की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें