सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट हैं या नहीं ? आ गई मेडिकल रिपोर्ट
सोनम रघुवंशी


नई दिल्ली : राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कातिल सोनम गर्भवती है या नहीं इसे लेकर काफी चर्चा थी लेकिन इसे लेकर भी स्पष्ट हो गया है सोनम गर्भवती नहीं हैं. सोनम की प्रेगनेंसी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इस प्रेगनेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट नहीं है. सोनम की टेस्ट निगेटिव आई है. सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है.

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से ही सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा हो रही थी. 9 जून को गाजीपुर में पुलिस कस्टडी में लिए जाने के बाद सोनम का सबसे पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया. जिससे टेस्ट रिपोर्ट से साफ हो गया है कि सोनम रघुवंशी गर्भवती नहीं है.फिलहाल अभी वह  शिलॉन्ग पुलिस की कस्टडी में है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आज अदालत में होगी पेश
सोनम को अभी पुलिस गेस्ट हाउस में रखा गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. अधिकारियों की मानें तो मेघालय पुलिस ने अपनी जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है. मंगलवार को इंदौर और गाजीपुर में आरोपियों के घरों और अन्य स्थानों से साक्ष्य एकत्र किए हैं. सोनम हत्या की साजिश की मुख्य आरोपी है. सोनम की तीन दिन की हिरासत और अन्य आरोपियों की छह दिन की हिरासत एसआईटी को दी गई है.

सोनम ने की पति की हत्या
24 साल की सोनम अपने पति के साथ मेघालय के सोहरा हनीमून गई थी. इस दौरान उसने अपने पति राजा रघुवंशी की प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर हत्या करा दी. पति की हत्या के बाद सोनम गायब हो गई. उसकी तलाश के लिए तीन राज्यों में तलाश अभियान चलाया गया. आखिरकार वह 9 जून को गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. इस बीच प्रेमी राज समेत अन्य आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उनका कहना है कि सोनम ने अपने सामने ही पति की हत्या करवाई.

क्या है हनीमून मर्डर कांड
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के दौरान शिलांग के पास से 23 मई को लापता हो गए थे. बाद में 2 जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला था. राजा  के सिर पर घातक चोटें थीं. इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया. जांच में पता चला कि पति राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर गई थी. वहां एक कमरे में अपने प्रेमी राज से मिली थी. उसके बाद वह वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें