तेलंगाना की फार्मा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 8 की मौत, 26 लोग घायल
धमाका इतना ज़ोरदार था कि दूर-दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी.


हैदराबाद : सोमवार सुबह जब लोग अपने रोज़ के काम में लग चुके थे, तभी तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के पाशमाईलारम इलाके से एक भयानक धमाके की आवाज़ आई. ये धमाका इतना ज़ोरदार था कि दूर-दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो. असल में ये धमाका एक फैक्ट्री में हुआ, जहां केमिकल से जुड़ा काम होता है. फैक्ट्री का नाम है Sigachi Industries Pvt Ltd.


धमाका उस वक्त हुआ जब वहां काम चल रहा था. जैसे ही रिएक्टर फटा, वहां आग लग गई और पूरी यूनिट का शेड उड़ गया. मजदूरों के शरीर 100 मीटर तक हवा में उछल कर जा गिरे. यह मंजर इतना खौफनाक था कि जिसे भी पता चला, वो सन्न रह गया.

अब तक 10 की मौत की पुष्टि
खबर लिखे जानें तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन स्थानीय प्रशासन और चश्मदीदों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कई लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें कुछ की हालत बेहद नाजुक है. डॉक्टरों ने कहा है कि कुछ घायलों की जान बचाना मुश्किल हो सकता है.

हादसे के वक्त मची चीख-पुकार, जान बचाकर भागे मजदूर
हादसे के वक्त केमिकल फैक्टरी में कई लोग काम कर रहे थे. जब धमाका हुआ तो बहुतों ने तेज आवाज और गर्म हवा महसूस की. कुछ मजदूरों ने शोर मचाया और जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन जो लोग पास में थे, उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद पूरी फैक्ट्री के आसपास बदबू फैल गई, जिससे हालत और खराब हो गई. पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन ने चेतावनी दी कि कोई भी इंसान फैक्ट्री के पास न आए.

आग बुझाने के लिए जुटी दमकल, रोबोट और रेस्क्यू टीम
धमाके की सूचना सुबह 9:37 बजे फायर डिपार्टमेंट को मिली. तुरंत 11 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. इसके अलावा दो फायर रोबोट, डिजास्टर रेस्क्यू टीम और दूसरी टीमें मौके पर पहुंचीं. आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू करने में घंटों लग गए. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, क्योंकि कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे, सवालों में सुरक्षा
ये पहला मौका नहीं है जब पाशमाईलारम या सांगारेड्डी की किसी फैक्ट्री में ऐसा हादसा हुआ है. पिछले साल 2023 में पाशमाईलारम में ही एक केमिकल रिएक्टर फटा था, जिसमें 3 मजदूर मारे गए थे. इसके अलावा सांगारेड्डी की एक और फार्मा फैक्ट्री में 6 लोगों की जान जा चुकी है. बार-बार हो रहे इन हादसों ने साफ कर दिया है कि इन इलाकों की फैक्ट्रियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं.

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है और प्रशासन को निर्देश दिया है कि जो भी मजदूर फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने भी जिला प्रशासन को तुरंत मेडिकल मदद और राहत पहुंचाने को कहा है. उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि मौके पर राहत शिविर लगाए जाएं और घायलों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें