राष्ट्रपति ने मंजूर किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, पीएम मोदी का भी आया बयान
जगदीप धनखड़ (File Photo)


नई दिल्ली : जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने "स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने" के लिए लिया है. 74 वर्षीय धनखड़ 2022 से उपराष्ट्रपति पद संभाल रहे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज, बुधवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उन्होंने इस्तीफे की वजह अपनी सेहत को बताया है. मगर विपक्ष सेहत से अधिक सियासत की नजर से देख रहा है.

जगदीप धनखड़
74 साल के हैं. उन्होंने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल 2027 तक था. उनके अचानक इस्तीफे की बात कांग्रेस समेत कई नेताओं को पच नहीं रही. अचानक इस्तीफे पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आज जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जुड़े हर अपडेट को.

पीएम मोदी का आया बयान
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी का बयान आया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है’ मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

अपने पोस्ट में क्या कहा?
जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस्तीफा पत्र पोस्ट करते हुए कहा, ‘आदरणीय राष्ट्रपति जी, स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं. मैं भारत की राष्ट्रपति के प्रति उनके अटूट समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद एवं अद्भुत कार्य संबंधों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री और सम्मानित मंत्रिपरिषद के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है, और मैंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ सीखा है। संसद के सभी सदस्यों से मुझे जो गर्मजोशी, विश्वास और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरी स्मृति में रहेगा. मैं हमारे महान लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अमूल्य अनुभवों और अंतर्दृष्टि के लिए तहे दिल से आभारी हूं.


 (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें