पीएम मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन
असम के गुवाहाटी में गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. यह टर्मिनल करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और देश का पहला प्रकृति आधारित थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है.

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया. यह एयरपोर्ट असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई के नाम पर है. एयरपोर्ट परिसर के बाहर उनकी 80 फीट ऊंची प्रतिमा का भी प्रधानमंत्री ने अनावरण किया.

'असम के लोगों का प्यार मुझे प्रेरित करता है'
एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'असम की माटी से मेरा लगाव, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, खासतौर पर असम और पूरे पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों का स्नेह मुझे लगातार प्रेरित करता है. इससे पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत होता है. आज असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.'

1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्रियों की क्षमता
नए टर्मिनल की सालाना क्षमता 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्रियों की होगी. इससे यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल बन गया है. अधिकारियों के मुताबिक पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये है. इसमें से 1 हजार करोड़ रुपये रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल सुविधाओं के लिए रखे गए हैं.

बांस और ऑर्किड पर आधारित पैटर्न
अधिकारियों ने बताया कि यह एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत के लिए एक बड़े विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए गेटवे बनेगा. टर्मिनल का विकास अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने किया है. इसके डिजाइन में बांस और ऑर्किड पर आधारित पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो असम और पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है.

इस परियोजना में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय रहा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले टर्मिनल तक जाने वाली सड़कों के विस्तार के लिए 116.2 करोड़ रुपये मंजूर किए थे और परियोजना की सुविधाओं की समीक्षा भी की थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन

हिजाब विवाद : नुसरत परवीन ने नहीं ज्वाइन की नौकरी, लास्ट डेट निकली, अब 31 दिसंबर 2025 तक आखिरी मौका ..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब खींचने से चर्चा में आई नुसरत परवीन की ज्वाइनिंग पर सबकी नजरें ......