यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा मंगलवार को जारी कर सकती है अपना चुनावी घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) कल यानी मंगलवार को जारी कर सकता है.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. गौरतलब है प्रदेश में चुनाव के लिए महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दल चुनाव-प्रचार में जुटे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) कल यानी मंगलवार को जारी कर सकती है.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर लोक कल्याण संकल्प पत्र को घोषणा रविवार को करना था, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो जाने से इसे कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. 


खबर है कि बीजेपी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा. इस मौके पर अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, सीएम योगी, दिनेश शर्मा, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले सपा, कांग्रेस और बसपा ने अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान..

उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम ... ...

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें..

भाजपा यूपी यूनिट के भीतर चल रही अंतर्कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा ... ...