यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा मंगलवार को जारी कर सकती है अपना चुनावी घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) कल यानी मंगलवार को जारी कर सकता है.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. गौरतलब है प्रदेश में चुनाव के लिए महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दल चुनाव-प्रचार में जुटे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) कल यानी मंगलवार को जारी कर सकती है.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर लोक कल्याण संकल्प पत्र को घोषणा रविवार को करना था, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो जाने से इसे कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. 


खबर है कि बीजेपी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा. इस मौके पर अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, सीएम योगी, दिनेश शर्मा, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले सपा, कांग्रेस और बसपा ने अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती..

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज ... ...

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित  राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा..

सामाजिक कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश ... ...