महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्रीपद की ली शपथ
एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ.


महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में बीते कुछ समय से चले आ रहे हैं. सियासी घटनाक्रम में आज ब्रेक लग गया गया है. बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर करते हुए सत्ता की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. दरअसल, एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. इससे पहले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और बीजेपी उन्हें समर्थन देगी. फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने हिन्दुत्व विरोधी पार्टियों के साथ जाकर सरकार बनाई थी जबकि चुनाव में बहुमत बीजेपी को मिला था.

शिंदे को PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाश शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम बनने वाले देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई दी. पीएम ने शिंदे को जमीनी नेता बताते हुए भरोसा जताया कि वह महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

नीति आयोग गवर्निंग की काउंसिल बैठक में पहुंचे राजनाथ-अमित शाह, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन गायब

नीति आयोग गवर्निंग की काउंसिल बैठक में पहुंचे राजनाथ-अमित शाह, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन गायब ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न विकास मुद्दों और नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए नीति ... ...