दोस्त-रिश्तेदार एक्साइटेड रहते हैं कि इस बार आप उन्हें क्या देने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इसकी प्लानिंग नहीं की है या बहुत कनफ्यूज़ हैं कि क्या देना सही रहेगा, तो एक नजर डालें इन गिफ्ट आइडियाज़ पर। क्योंकि इस मौके पर घर सफाई और सजाना एक ज़रूरी ट्रेंड है जिसे बहुत पहले से फॉलो किया जा रहा है, तो आप इससे जुड़ी चीज़ें भी उपहार में दे सकते हैं।
दिवाली पर देने के लिए थॉटफुल गिफ्ट्स
- फूलदान, मूर्तियां, पेंटिंग और दीवार पर लगाई जाने वाली कलाकृतियां उपहार में दी जा सकती हैं।
- भगवान की मूर्तियों के अलावा आप कोई दूसरा स्टेच्यू भी दे सकतेहैं। वैसे हैंडमेड घर की सजावट वाली चीज़ें भी गिफ्ट मं देने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
- दीए और सेंटेड कैंडल्स घर में रोशनी बिखेरने के साथ-साथ मूड को भी हैप्पी रखने का काम करते हैं।
- कंदील, वॉल हैंगिंग्स या जैसे उपहार घर में खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, तो इस मौके पर इन्हें भी गिफ्ट कर सकते हैं।
- क्रिएटिव गिफ्ट्स जैसे कि नेमप्लेट या फोटो फ्रेम्स ऐसे गिफ्ट्स है, जो यूजफुल और थॉटफुल हैं।
अपने किसी खास दोस्त या फैमिली मेंबर को आप स्पा के वाउचर भी दे सकते हैं। शॉपिंग कार्ड भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिससे सामने वाला अपनी जरूरत के अनुसार चीज़ें खरीद सकता है। दिवाली के मौके पर आप अपने खास दोस्त को कोई इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं।
दिवाली पर देने के लिए थॉटफुल गिफ्ट्स फूलदान, मूर्तियां, पेंटिंग और दीवार पर लगाई जाने वाली कलाकृतियां उपहार में दी जा सकती हैं।
- भगवान की मूर्तियों के अलावा आप कोई दूसरा स्टेच्यू भी दे सकतेहैं। वैसे हैंडमेड घर की सजावट वाली चीज़ें भी गिफ्ट मं देने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
- दीए और सेंटेड कैंडल्स घर में रोशनी बिखेरने के साथ-साथ मूड को भी हैप्पी रखने का काम करते हैं।
- कंदील, वॉल हैंगिंग्स या जैसे उपहार घर में खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, तो इस मौके पर इन्हें भी गिफ्ट कर सकते हैं।
- क्रिएटिव गिफ्ट्स जैसे कि नेमप्लेट या फोटो फ्रेम्स ऐसे गिफ्ट्स है, जो यूजफुल और थॉटफुल हैं।
- अपने किसी खास दोस्त या फैमिली मेंबर को आप स्पा के वाउचर भी दे सकते हैं। शॉपिंग कार्ड भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिससे सामने वाला अपनी जरूरत के अनुसार चीज़ें खरीद सकता है।
- दिवाली के मौके पर आप अपने खास दोस्त को कोई इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं।