Ind Vs SA : टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
लुंगी एनगिडी


नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स लेंगे. लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है. एनगिडी दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे. एनगिडी आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में खेले थे.

लुंगी टीम इंडिया के खिलाफ आगे खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला महीने के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किया जाएगा. एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण की कमान संभालनी थी, टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है.

तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 फॉर्मेट में ही खेला था, उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट लिए हैं. उनके नाम 8 वनडे में 6 और 1 टेस्ट में 6 व‍िकेट हैं.

दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.

टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका दौरे 2023-2024 का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज

करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज ..

भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर महज 6 मैच खेलकर ... ...

Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड..

राष्ट्रपति ने 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम), ... ...