Liquor Scam : ED ने कहा-कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया संग मिलकर रची साजिश
अरविंद केजरीवाल और के कविता


नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को शनिवार को 23 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने हिरासत के अनुरोध संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी पर यह आदेश सुनाया।

ED की जाँच में आरोपी के. कविथा के साथ केजरीवाल का नाम भी जुड़ा
ED के मुताबिक, जाँच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविथा ने आप पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची। नई आबकारी नीति से निजी लाभ पाने की एवज में आप पार्टी नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुचाये गए

साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स जरिये लगातार रिश्वत का पैसा आप पार्टी तक पहुँचाया जाता रहा। साजिश के तहत साउथ लॉबी द्वारा एडवांस में दी गयी करोडो रुपये की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

नीति आयोग गवर्निंग की काउंसिल बैठक में पहुंचे राजनाथ-अमित शाह, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन गायब

नीति आयोग गवर्निंग की काउंसिल बैठक में पहुंचे राजनाथ-अमित शाह, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन गायब ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न विकास मुद्दों और नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए नीति ... ...