टैग: #सेहरा बांधे, #दूल्हा बग्गी, #बैठा तथा बराती गानों, #धुन पर नाच,
शादी से पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, घर आई बुआ तो उनकी भी गयी जान- लगातार हो रही मौतों से दहशत
शादी से पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत


सेहरा बांधे दूल्हा बग्गी पर बैठा तथा बराती गानों की धुन पर नाच रहे थे। तभी अचानक ऐसा हुआ कि शादी की खुशी थम गई। बग्गी चालक अचानक बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने हार्टअटैक से मौत होने बताया।

वहीं दिल को झकझौर देने वाली इसी तरह की घटना अमरोहा नगर में भी हुई। शादी से एक महीना पहले हार्टअटैक से युवती की मौत हो गई। भतीजी के निधन की खबर सुनकर घर पहुंची बुआ को भी हार्टअटैक आया तथा उनकी भी मौत हो गई। वहीं सुबोधनगर कालोनी में भी युवक की मौत हुई है। हार्टअटैक से चार मौत होने का मामला जिले में चर्चा में है।

बग्गी चलाने वाले की मौत 

पहला मामला जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली का है। शुक्रवार दोपहर गांव के रहने वाले छुट्टन सिंह की बेटी सुंदरी की बरात पास के गांव सौंधन से आई थी। दूल्हा बना जयचंद बग्गी पर बैठा था। बरात चढ़ रही थी तथा बराती फिल्मी गीतों पर नाच रहे थे। दूल्हा की बग्गी गांव पतेई खादर निवासी विजय कुमार चला रहे थे। इसी दौरान विजय कुमार अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

शादी से पहले दुल्हन की मौत

वहीं अमरोहा नगर के मुहल्ला बेगम सराय में बुआ-भतीजी की मौत भी हार्टअटैक से हुई है। यहां रहने वाले यासीन ने अपनी बेटी फरहीन की शादी दिल्ली में तय की थी। एक महीना बाद फरहीन की बरात आनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। शुक्रवार दोपहर फरहीन घर में बैठकर प्याज काट रही थी। अचानक वह बेहोश हो गई। स्वजन चिकित्सक के पास ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सक ने मौत का कारण हार्टअटैक बताया है।

भतीजी के गम में फूपी की मौत

उधर भतीजी की मौत की सूचना मिलने पर फरहीन की बुआ फूल बी नहटौर से दफीने में शामिल होने आई थीं। घर में पहुंचते ही फूल बी भी बेहोश होकर गिर पड़ीं। अभी स्वजन उन्हें चिकित्सक के पास ले जा रहे थे कि उनकी भी मौत हो गई। उधर हार्टअटैक से चौथी मौत नगर से सटे मुहल्ला सुबोधनगर कालोनी की है। यहां पर रहने वाले सौरभ शर्मा हरियाणा में एक कंपनी में नौकरी करते थे। शुक्रवार शाम वह हरियाणा से घर आए थे।

शनिवार सुबह वह कांठ में रहने वाली अपनी बहन के घर गए थे। वहां अचानक तबियत बिगड़ी तो स्वजन उन्हें लेकर मुरादाबाद पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने सौरभ शर्मा को हार्टअटैक के चलते मृत घोषित कर दिया। चार लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं।

जिले में चार लोगों की हार्टअटैक से मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। हार्टअटैक के बढ़ते मामलों के लिए असंतुलित खानपान जिम्मेदार है। लोग खानपान में ध्यान दें तथा नियमित व्यायाम भी करें। उच्च रक्तचाप व घबराहट होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें