नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप
रवीना टंडन


बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनपर और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नशे में मारपीट का आरोप

पीड़ित मोहम्मद का आरोप है कि रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनकी मां के साथ मारपीट की। यह इंसीडेंट बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार, लॉ कॉलेज के पास रवीना टंडन की गाड़ी से उनकी मां पर गाड़ी चढ़ाई गई। गाड़ी एक्ट्रेस का ड्राइवर चला रहा था। जब उससे पूछा कि ये तुम क्या कर रहे हो, तो उन्होंने उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की।

पीड़ित की मां और भांजी का फटा सिर

पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद रवीना टंडन गाड़ी से बाहर आईं और उन्होंने उनकी मां के साथ मारपीट की। एक्ट्रेस शराब के नशे में धुत थीं। पीड़ित ने बताया कि उनकी मां और भांजी के साथ इतनी मारपीट की गई कि उनका सिर फट गया। 

खूब हुई बहस

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का ये भी कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन की, लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा। उधर, वायरल वीडियो में रवीना भीड़ को दूर करते देखी जा सकती हैं। वह कह रही हैं, 'मैं जानती हूं उसका खून बह रहा है। मेरे ड्राइवर को टच मत करिये। प्लीज मत कीजिए।' वहीं वीडियो में नजर आ रही भीड़ को ये कहते सुना जा सकता है, 'आपका ड्राइवर भागा क्यों।' इसी में एक लड़की कहती है, 'मेरी नाक से खून बह रहा है। ड्राइवर को सामने लेकर आइये।' 

क्या कहा पुलिस ने

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कार्टर रोड पर रिज्वी कॉलेज के पास शनिवार की रात ये हादसा हुआ। एक्ट्रेस की कार ने एक परिवार को हिट किया, जिसमें पीड़ित मां, बेटी और उनकी भांजी को सिर और नाक में चोट लगी है।

फैंस ने उठाए सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स को डाउट है कि रवीना नशे में हैं। एक यूजर का कहना है, 'ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं। रवीना प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। इनके एक तरफा इंटेंशन क्लियर हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'मां और भांजी का सिर तो दिखाओ, जिनका सिर फटने की बात कही है।


अधिक मनोरंजन की खबरें