टैग: #मध्य प्रदेश, #भिंड जिले, #फूफ, #कस्बे,
भिंड के फूफ में दूषित पानी पीने से 80 से ज्यादा लोग हुए बीमार
फाइल फोटो


मध्य प्रदेश में भिंड जिले के फूफ कस्बे के तीन वार्डों में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिन में 80 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। फूफ से जिला अस्पताल और यहां से ग्वालियर गए बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। मंगलवार को सीएमएचओ और बीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्डों में पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर भी चेक किया।

इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर ही इलाज शुरू कर दिया है। बीएमओ ने आमजन से अपील की है कि वह नलों से आने वाले पानी को ना पिएं। पानी को पीने से पहले उसे उबाल लें।

बता दें, कि फूफ के वार्ड पांच, छह और सात में पिछले साल पानी के लिए नया पाइप लाइन डाला गया था। इससे पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण लोगों के घरों में नाली का पानी भी नलों से पहुंचने लगा। रहवासी इस पानी को लगातार पी रहे थे। लेकिन दो दिन पहले अचानक तीनों वार्डों के लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द होने लगा। लोग इलाज लिए फूफ अस्पताल में पहुंचने लगे।

सोमवार रात आठ बजे तक करीब 60 मरीज एक साथ अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर हैरत में पड़ गए। टीम ने करीब 10 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से चार मरीजों को ग्वालियर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां 80 वर्षीय बैजनाथ शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।


अधिक देश की खबरें

भारी वर्षा से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से यातायात हुआ ठप, घंटों जाम से जूझते रहे दिल्लीवाले

भारी वर्षा से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से यातायात हुआ ठप, घंटों जाम से जूझते रहे दिल्लीवाले..

मानसून की पहली वर्षा में राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न एजेंसियों की नाकामी के चलते एक वयक्ति की ... ...

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल

MLA गीता भारत जैन के अथक प्रयासों से मीरा-भायंदर में बनेगा अत्याधुनिक व भव्य कैंसर अस्पताल ..

महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र में साल 2019 में एक स्वतंत्र विधायिका के तौर पर चुनी जाने ... ...

सदन में NEET पेपर लीक का विरोध-प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी कांग्रेस सांसद की तबियत, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

सदन में NEET पेपर लीक का विरोध-प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी कांग्रेस सांसद की तबियत, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल ..

संसद सत्र के पांचवे दिन आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की अचानक तबियत बिगड़ने ... ...