Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Access भारत में लांच, बुकिंग शुरू
Suzuki e-Access


नई दिल्ली:  भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच Suzuki Motorcycle India ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को भारत में लॉन्च कर दिया है। Suzuki Motorcycle India ने e-Access की कीमत 1,88,490 रुपए एक्स-शोरूम रखी है। 

लॉन्च होने के साथ ही  इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो भी ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहता है वो Suzuki के किसी भी अधिकृत शोरूम से स्कूटर को  बुक  कर सकता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि, Suzuki e-Access को Flipkart के जरिए ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि, e-Access सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 71 किमी प्रति घंटा है।

बैटरी और रेंज
Suzuki e-Access की बैटरी के बारे में बात की जाए तो, कंपनी की तरफ से e-Access में 3.07 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है। दमदार बैटरी होने के चलते ही स्कूटर 95 किलोमीटर (suzuki electric scooter mileage) की रेंज देगा। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, e-Access को Normal चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 42 मिनट का समय लगेगा। वहीं फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर स्कूटर सिर्फ 2 घंटे 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। uzuki का दावा है कि बैटरी में सिर्फ 10% चार्ज बचने पर भी स्कूटर की परफॉर्मेंस और स्पीड में कोई कमी नहीं आएगी।

फीचर्स 
पावर और फीचर्स के बारे में सामने आई जानकारी के अनुसार, Suzuki e-Access का मोटर 5.49 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है (Suzuki E-Access Features) । राइडर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिनमे Eco, Ride A और Ride B शामिल हैं। e-Access में रिवर्स मोड भी दिया गया है। यह फीचर्स e-Access को शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए काफी आसान बनाते हैं।

e-Access पर मिल रहे शानदार ऑफर्स 
कंपनी की तरफ से Suzuki e-Access के साथ कई अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। e-Access में बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के 7 साल या 80,000 किमी तक चलने की (Suzuki E-Access offers) वारंटी शामिल है। इतना ही नहीं अगर ग्राहक इस स्कूटर को 3 साल बाद दोबारा बेचते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत का 60% तक वापस मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही सुजुकी अपने पुराने गरकों को 10 हजार और नए ग्राहकों को 7 तक का बोनस भी देगी। वहीं सिर्फ 5.99% की शुरुआती ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

अमेरिका खुद कर रहा करोड़ो का कारोबार लेकिन दूसरे देशों को ईरान से कारोबार करने पर दे रहा 25 फीसदी टैरिफ की धमकी

अमेरिका खुद कर रहा करोड़ो का कारोबार लेकिन दूसरे देशों को ईरान से कारोबार करने पर दे रहा 25 फीसदी टैरिफ की धमकी..

अमेरिका का मकसद ईरान के बड़े व्‍यापारिक साझेदारों जैसे चीन और तुर्की पर दबाव बनाना है, लेकिन ... ...