यूपी : हापुड़ में ट्रक से भिड़ी कार, परिवार के छह लोगों की मौत
हादसे के बाद कार का हाल


हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयानक हुई थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गए.  


जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर गढ़ कोतवाली इलाके के अल्लाबख्शपुर कट के पास हुआ. कार सवार परिवार गाजियाबाद से गजरौला जा रहा था, तभी देर रात यह हादसा हुआ. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं.

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जो एक शख्स घायल है, उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई. कार की स्पीड बहुत तेज थी, इसकी वजह से वो नेशनल हाईवे पर पलट गई. इस दौरान दूसरी दिशा से आ रहा ट्रक कार से टकरा गया. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें